Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने अडानी को फायदा पहुंचाया : कांग्रेस

कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अच्‍छे दिन और काला धन लाने के वादे को लेकर हमला करते हुए कहा कि वह देश में कम विदेश में ज्‍यादा दिखाई देते हैं। पार्टी ने पीएम मोदी पर गुजरात के उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

By Edited By: Updated: Thu, 20 Nov 2014 12:52 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अच्छे दिन और काला धन लाने के वादे को लेकर हमला करते हुए कहा कि वह देश में कम विदेश में ज्यादा दिखाई देते हैं। पार्टी ने पीएम मोदी पर गुजरात के उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोयला खनन के लिए पीएम मोदी ने अडानी की कंपनी को एसीबीआइ से 6200 करोड़ रुपये का लोन दिलवाया।

उन्होंने कहा कि पीएम ने ऑस्ट्रेलिया में कहा था कि यहां के कोयले से भारत प्रकाशमय होगा लेकिन उनके ही कोयला मंत्री कहते हैं कि अगले दो-तीन वर्षों में भारत कोयला आयात बंद कर देगा। अब पीएम की बात पर भरोसा किया जाए या मंत्री की बात पर।

माकन ने केंद्र सरकार की जन-धन योजना और किसान विकास पत्र को फिर से शुरू किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा अमीरों को दिया जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने किसान विकास पत्र में भी धांधली का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के प्रतिनिधिमंडल में उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल थे। उनकी कंपनी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोयला खनन का काम करती है।

पढ़ें : मुश्किल में राहुल को याद आई गंगा

पढ़ें : धर्मनिरपेक्षता का केंद्र बनने की कोशिश में कांग्रेस