Move to Jagran APP

100 सालों से बज रही है यहां टेलीफोन की घंटी

इंडियन कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में 100 सालों से फोन बज रहा है। इंग्‍लैंड की ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी ने यहां कनेक्‍शन दिया था।

By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Thu, 18 Sep 2014 10:44 AM (IST)
Hero Image

चेन्‍नई। इंग्‍लैंड की ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी ने जब भारत में चुनिंदा शहरों में टेलीफोन सेवा शुरू की थी, तो मद्रास के कुछ विशेष सुविधा प्राप्‍त लोगों को फोन का कनेक्‍शन दिया गया था। इन्‍हीं में से एक है इंडियन कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड। यहां पिछले 100 सालों से फोन की घंटी बज रही है।

बीहिव कोटवा ग्रुप द्वारा वर्ष 1907 में शुरू की गई कंपनी बीहिव फाउंड्री को 1905 में फोन का कनेक्‍शन मिला था। साल 1924 में इंडियन कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज ने बीहिव फाउंड्री का अधिग्रहण करने के साथ ही इस ऐतिहासिक टेलीफोन लाइन को भी खरीद लिया। इंडियन कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज के निदेशक रमेश सी कुमार अभी भी इस कनेक्‍शन को चला रहे हैं और वह इसे अपने परिवार में रखना चाहते हैं। वह चौथी पीढ़ी के प्रमुख हैं।

रमेश ने कहा कि हमारी पहली और वर्तमान में काम कर रही फोन लाइन ने 11 जुलाई 2014 को 99 वर्ष पूरे किए और और वह अब सेवा के 100वें वर्ष में प्रवेश कर गई। एक कंपनी और परिवार के रूप में यह एक गर्व का क्षण है। चेन्‍नई में सबसे पुरानी मौजूदा फोन सेवा के मालिक रमेश को बीएसएनएल ने बुधवार को सम्‍मानित किया।

तीन अंकों का था नंबर

समय के साथ इसका नंबर भी बदलता गया और अब किसी को भी यह पता नहीं है कि इसका शुरुआती नंबर क्‍या रहा होगा। हालांकि, यह जरूर पता है कि इसका शुरुआती नंबर तीन अंकों का था और फोन का कनेक्‍शन बीहिव बिल्डिंग, नंबर 57 (पुराना नंबर 29), प्रकासम रोड, ब्रॉडवे, चेन्‍नई-600108 के पते पर लगाया गया था। रमेश ने बताया कि पहले फोन का नंबर तीन अंकों का था। साल 1952 में इसे बदलकर 2020 कर दिया गया और बाद में यह एक बार फिर बदलकर 21071 हो गया।

अब आठ अंकों का है नंबर

कालमंडपम टेलीफोन एक्‍सचेंज के शुरू होने के बाद हमारी लाइन नए एक्‍सचेंज में शिफ्ट कर दी गई और हमें नया नंबर 555021 जारी कर दिया गया। इसके बाद जब हार्बर टेलीफोन एक्‍सचेंज शुरू हुआ, तो एक बार फिर हमारी लाइन बदलकर नंबर 512221 कर दिया गया। जब टेलीफोन उपभोक्‍ताओं को सात अंकों का नंबर जारी किया गया, तो नंबर बदलकर 5231477 कर दिया गया और आख्रिर में बीएसएनएल ने वर्ष 2002 में मेट्रो शहरों में आठ अंको का नंबर जारी किया। ये फोन नंबर एक बार फिर बदल दिया गया, जो 252314-- हो गया और तब से यही है।

1881 में बनी थी ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी

ओरिएंटल टेलीफोन कंपनी थॉमस एडीशन, एलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल और न्‍यूयॉर्क की ओरिएंटल बेल टेलीफोन कंपनी के बीच हुए समझौते के तहत 25 जनवरी 1881 में स्‍थापित हुई थी। इस कंपनी ने मद्रास की बीहिव कोटवा कंपनी को 1905 में फोन का कनेक्‍शन दिया था।