'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' होगा अजीत जोगी की नई पार्टी का नाम
छत्तीसगढ़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नई पार्टी का नाम अाज लोगों की रायशुमारी के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस रखा गया।
कवर्धा, (नई दुनिया ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गृहग्राम कवर्धा जिले के ठाठापुर से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मंगलवार को नई पार्टी के नाम का एलान कर दिया। शाम पांच बजे नेहा नाम की लड़की ने ब्लैक बोर्ड पर जोगी की नई पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) लिखा। पार्टी के नाम की घोषणा के बाद हजारों कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ जोगी और उनके साथ मंच पर बैठे नेताओं का स्वागत किया।
इससे पहले जोगी ने कहा कि आज मैं नई पार्टी के नाम की घोषणा करने इसलिए आया हूं क्योंकि आज 21 जून 2016 है। उन्होंने कहा कि आंध्र के एक अंक ज्योतिष ने मुझे बताया कि 21-06-2016 का जोड़ 18 होता है। इसका मतलब यह कि हम 2018 में अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को हाथ उठाकर शपथ दिलाई कि छत्तीसगढ़ के सभी फैसले अब छत्तीसगढ़ में ही लिए जाएंगे।
इसके पहले जोगी ने अपने चिर परिचित अंदाज में राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि छत्तीसगढ़ में जल, जंगल, जमीन, हीरा, कोयला, सोना, लाइनस्टोन, बाक्साइड सभी प्रकार के तत्वों के साथ मेहनतकश मजदूर हैं। इसके बावजूद यहां के किसान और मजदूर गरीब हैं।