चिदंबरम ने पूछा, ललित मोदी को भारत क्यों नहीं ला रही सरकार
ललित मोदी विवाद में रोज हो रहे खुलासों के बीच कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की । चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ललित मोदी को भारत क्यों नहीं ला रही है केंद्र सरकार
नई दिल्ली । ललित मोदी विवाद में रोज हो रहे खुलासों के बीच कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की। चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ललित मोदी को भारत क्यों नहीं ला रही है केंद्र सरकार। उन्होंने कहा कि मोदी का पासपोर्ट प्रवर्तन निदेशालय ने 2011 में ही रद्द कर दिया था। साथ ही चिदंबरम ने कहा कि ललित मोदी के आरोपों का जवाब नहीं दूंगा।
यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा कि मोदी की जांच भारतीय कानूनों के तहत की गई। मोदी को देश से बाहर जाने व यात्रा करने का अधिकार नहीं है। सरकार उन दस्तावेजों को सामने क्यों नहीं लहा रही है जिनमे भारत सरकार और यूके के चांसलर के बीच पत्राचार हुआ था। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि किसने ललित मोदी को नया पासपोर्ट जारी किया। ये सच सामने आना चाहिए।
चिदंबरम ने कहा कि 'हमारे ऊपर आरोप लग रहे हैं कि यूपीए सरकार ललित मोदी के पीछे पड़ी थी। फिर अरुण जेटली क्यों कह रहे हैं कि हमने 15 कारण बताओ नोटिस जारी किए'। क्या वे ललित मोदी को परेशान नहीं कर रहे हैं'।
सफाई देते हुए चिदंबरम ने कहा कि मोदी के खिलाफ 16 केस हैं। मोदी लंदन में कैसे रह रहे हैं, उन्हें भारत वापस क्यों नहीं भेजा जा रहा है। हमारे उपर लगाए जा रहे आरोप हास्यास्पद हैं। सुबूतों के तौर पर पत्रों को सार्वजनिक किया जाए। पत्र स्वंय सारी चीजें बयां करेंगे।
सुषमा की मदद पर बोले चिदंबरम
सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी की मदद किए जाने पर चिदंबरम ने कहा कि 'मानवीय आधार पर सुषमा मोदी की मदद करना चाहती थीं तो उन्हें मोदी को भारतीय उच्चायोग जाने के लिए कहना चाहिए था'। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत सरकार को सुनिश्चित कना चाहिए कि मोदी भारत वापस आए और ईडी की जांच का सामना करें।
ललित मोदी की ईडी को चुनौती, आरोप साबित करके दिखाए
वसुंधरा के बेटे दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी ने लगाए थे 11.63 करोड़ रुपए