Move to Jagran APP

डोकलाम विवाद के बीच चीन ने लद्दाख में बॉर्डर पर्सनल मीटिंग रोकी

डोकलाम में चल रही तनातनी के बीच चीन ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डे पर लद्दाख में हर बार होने वाली बॉर्डर पर्सनल बैठकों के सिलसिले को रोक दिया है।

By Kishor JoshiEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 08:18 AM (IST)
Hero Image
डोकलाम विवाद के बीच चीन ने लद्दाख में बॉर्डर पर्सनल मीटिंग रोकी

जम्मू (जेएनएन)। डोकलाम को लेकर भारत पर दबाव बना रहे चीन ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने के लिए बॉर्डर पर्सनल बैठकों के सिलसिले को रोक दिया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डे पर इस बार पूर्वी लद्दाख में भारतीय, चीन सेना के बीच हुई बॉर्डर पर्सनल मीटिंगें नहीं हुई। यह प्रक्रिया पिछले कई वर्ष से जारी थी। इस बार चीनी सेना ने एक अगस्त को बैठक करने के लिए कोई कोशिश नहीं की।

अगस्त में दोनों देशों की सेनाओं के बीच दो बॉर्डर पर्सनल बैठकें होती थीं। पहली बैठक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डे पर तो दूसरी भारतीय क्षेत्र में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर होती थी। इस बार यह बैठक भी नहीं होना तय है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच साल में करीब आधा दर्जन पूर्वी लद्दाख के चुशुल दौलत बाग ओल्डी (डीबीओ) में बैठकें होती थीं। आधी बैठकें भारतीय तो आधी चीनी क्षेत्र में होती थीं।

यह भी पढ़ें: चीन सीमा पर भारतीय सेना ने शुरू किया बंकरों का निर्माण

यह भी पढ़ें: चीनी उत्‍पादों के बहिष्‍कार से भारत को होगा नुकसान: चीनी मीडिया