गुड़गांव में जासूसी केंद्र स्थापित करने की फिराक में चीन
एक अरसे से भारत पर नजर गड़ाए बैठा पड़ोसी देश चीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जासूसी केंद्र स्थापित करने की फिराक में है। चीन के लिए भारत की जासूसी कर रहा एक तिब्बती नागरिक इसके लिए गुड़गांव में काफी मात्रा में जमीन खरीद चुका है। इस चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा केंद्र सरकार और आइबी ने दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष पेश खुफिया रिपोर्ट में किया है। केंद्र ने तिब्बती नागरिक करमा ढूंडूप का पासपोर्ट रद कर दिया था, जिसे उसने हाई कोर्ट में याचिका
नई दिल्ली [पवन कुमार]। एक अरसे से भारत पर नजर गड़ाए बैठा पड़ोसी देश चीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जासूसी केंद्र स्थापित करने की फिराक में है। चीन के लिए भारत की जासूसी कर रहा एक तिब्बती नागरिक इसके लिए गुड़गांव में काफी मात्रा में जमीन खरीद चुका है। इस चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा केंद्र सरकार और आइबी ने दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष पेश खुफिया रिपोर्ट में किया है। केंद्र ने तिब्बती नागरिक करमा ढूंडूप का पासपोर्ट रद कर दिया था, जिसे उसने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है। इस मामले में सुनवाई के दौरान यह रिपोर्ट दायर की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, करमा ढूंडूप को चीन के लिए भारत की जासूसी करने संबंधी कुछ गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। उसका एक जुड़वां भाई है जिसका नाम करमा लुंडूप है। दोनों भाइयों ने गुड़गांव में काफी मात्रा में कुछ रिफ्यूजी तिब्बती लोगों के नाम पर जमीन खरीदी है। इन नागरिकों के दिल्ली के पते दिए हैं, जो फर्जी पाए गए हैं। इस जमीन पर चीन के लिए जासूसी केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है।