वियतनाम के इस कृत्य से बौखलाई चीनी मीडिया, दे डाली धमकी
दक्षिण चीन सागर में वियनताम के रॉकेट लॉन्चरों की खबरों पर चीनी मीडिया की भौहें तन गई हैं।
नई दिल्ली। वियतनाम द्वारा दक्षिण चीन सागर में सैन्य तैनाती वाली खबर से चीनी मीडिया बौखला गया है। चीनी मीडिया ने वियतनाम को चेतावनी देते हुए हुए कहा है उसे इतिहास से सबक लेना चाहिए जहां दोनों देशों के बीच हुए युद्ध में चीन की जीत हुई थी।
चीनी सरकार द्वारा संचालित होने वाले 'ग्लोबल टाइम्स' ने लिखा है कि वियतनाम ने यदि दक्षिण चीन सागर में मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स तैनात किए हैं तो यह वियतनाम की एक भंयकर गलती होगी। ग्लोबल टॉइम्स में लिखे गए इस आर्टिकल में कहा गया है कि वियतनाम को अतीत से सबक लेना चाहिए।
पढ़ें- भारत की सलाह को नजरअंदाज कर SCS में युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन
आपको बता दें कि कल ही रॉयटर्स ने खबर दी थी कि वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर में रॉकेट लॉन्चर्स तैनात कर दिए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट्स प्रकाशित होने के बाद अमेरिका ने कहा था कि उसे इस बारे में जानकारी है। उसने दोनों देशों को तनाव से दूर रहने की गुजारिश की थी। हालांकि वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने इस तरह की खबरों को खंडन करते हुए कहा था कि रॉकेट लॉन्चर्स की तैनाती वाली खबरें बेबुनियाद हैं।
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, "यदि वियताम इस द्वीप पर रॉकेट लांचर वास्तव में तैनात करता है तो इससे यह पता चलता है कि वह अपनी सैन्य शक्ति की तैनाती के लिए कितना गंभीर है। वियतनाम इस द्वीप पर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहता है।" इस लेख में वियतनाम सहित इस क्षेत्र के सभी देशों को इस विवादित समुद्री क्षेत्र से दूर रहने की नसीहत दी गयी है।
पढ़ें- विवादित दक्षिण चीन सागर में वियतनाम ने तैनात किए रॉकेट लॉन्चर