चॉकलेट डिप्लोमेसी पर खत्म हुई भारत-चीन के सैनिकों की झड़प
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के भीतर हल्की झड़प हुई थी, जो चॉकलेट डिप्लोमेसी के बाद खत्म हो गया।
By anand rajEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 08:21 AM (IST)
नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के भीतर हल्की झड़प हुई थी। हालांकि, चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय पक्ष को चॉकलेट का पैकेट भेंट किए जाने के बाद माहौल जल्द सामान्य हो गया।
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यांगत्से इलाके में 276 चीनी सैनिक चार टुकड़ियों में नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुस आए। वे इस क्षेत्र पर अपना दावा जताने लगे। भारतीय सेना ने तत्काल कदम उठाते हुए चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने के लिए कार्रवाई शुरू की। इस दौरान दोनों पक्षों में हल्की झड़प भी हुई।ये भी पढ़ेंः अरुणाचल: 3 घंटे तक भारत की सीमा में रहे 250 चीनी सैनिक, सेना ने खदेड़ा सूत्रों ने बताया कि 'शंकर टिकरी' में 215 चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा के अंदर घुस आए। इसी तरह 20-20 सैनिक 'थांग ला' व 'मीरा गैप' और 21 सैनिक 'यांकी-एल' पोस्ट पर भारतीय सीमा में आ गए।
'शंकर टिकरी' में बैनर ड्रिल के दौरान अचानक चीनी सैनिकों का रवैया आक्रामक हो गया। उन्होंने भारतीय सैनिकों पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, इसके बाद एक दुभाषिये को साथ लेकर चीनी सेना के चार अधिकारी भारतीय सेना के कमांडिंग अफसर से मिले। 'यांकी-एल' पोस्ट के प्रभारी को उन्होंने चॉकलेट के दो पैकेट और उपहार का एक पैकेट भेंट किया। जवाब में भारतीय पक्ष ने भी उन्हें चॉकलेट दिए। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि सैनिकों की झड़प चॉकलेट के आदान-प्रदान पर खत्म हो गई।ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें