चिट फंड घोटाले की आंच पी चिदंबरम की पत्नी तक
शारदा ग्रुप के चिट फंड घोटाले की सियासी आंच वित्तमंत्री चिदंबरम तक भी पहुंच गई है। उनकी पत्नी और वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम का नाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा तक ने वित्त मंत्री पर हमला बोल दिया है।
By Edited By: Updated: Fri, 26 Apr 2013 09:19 AM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। शारदा ग्रुप के चिट फंड घोटाले की सियासी आंच वित्तमंत्री चिदंबरम तक भी पहुंच गई है। उनकी पत्नी और वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम का नाम आने के बाद तृणमूल कांग्रेस से लेकर भाजपा तक ने वित्त मंत्री पर हमला बोल दिया है।
जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार होने से पहले मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन ने सीबीआइ को खत लिखकर 22 लोगों पर पैसा बनाने के लिए खुद को इस्तेमाल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इसमें तृणमूल सांसद कुणाल घोष और सृंजॉय बोस के साथ वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी और वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम का नाम भी है। एक ओर तृणमूल इस पूरे मसले पर शारदा ग्रुप से अपने संबंधों को दरकिनार करती रही है, वहीं दूसरी ओर अब उसे कांग्रेस पर वार करने का मौका मिल गया है।तृणमूल की वेबसाइट पर बिना नाम लिए पूछा गया है कि 'चेन्नई की वरिष्ठ वकील शारदा ग्रुप की डील फिक्स कर रही थीं। कांग्रेसी नेता को इस पर जवाब देना चाहिए।' वहीं भाजपा ने भी पत्नी के बहाने वित्तमंत्री चिदंबरम पर सवाल उठा दिए। राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'इस प्रकरण में एक बड़े वकील का नाम आया है, जिनके वित्त मंत्री के साथ संबंध की बात है। इस मसले पर पूरी जांच होनी चाहिए कि जो राशि दी गई है, वह उंनकी वकीली सलाह की राशि है या फिर किसी तरह की रिश्वत।' ध्यान रहे कि सुदीप्ता सेन की चिट्ठी के मुताबिक नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रहे मतंग सिंह, उनकी पत्नी मनोरंजना सिंह और सुदीप्ता के बीच डील में नलिनी चिदंबरम वकील के तौर पर जुड़ी थीं। चिट्ठी में लिखा गया है है कि 'मनोरंजना सिंह ने हमसे संपर्क किया और अपने पॉजिटिव ग्रुप की बिक्री के लिए अपने वकील नलिनी चिदंबरम के पास ले गईं। नलिनी चिदंबरम ने मुझसे अपील की थी कि मैं उन्हें नॉर्थ-ईस्ट गुवाहाटी में एक चैनल स्थापित करने में मदद करूं। नलिनी चिदंबरम ने मुझे 42 करोड़ रुपये चैनल के लिए देने को कहा।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर