अयोध्या विवाद के नए फार्मूले पर मंथन
नए फार्मूले के तहत विवाद की केंद्र बनी 2.77 एकड़ जमीन पर भव्य राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव है और इस जमीन पर दूसरे पक्ष अपना दावा छोड़ देंगे।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sun, 01 Oct 2017 09:49 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय होने के बाद अयोध्या विवाद का अदालत के बाहर समाधान खोज निकालने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में एक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामजन्मभूमि विवाद का एक नया फार्मूला पेश किया जाएगा। पुणे स्थित एमआइटी वर्ल्ड पीस यूनिवसिर्टी के अध्यक्ष डाक्टर विश्वनाथ कराड इस फार्मूले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं।
नए फार्मूले के तहत विवाद की केंद्र बनी 2.77 एकड़ जमीन पर भव्य राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव है और इस जमीन पर दूसरे पक्ष अपना दावा छोड़ देंगे। बदले में सरकार द्वारा अधिगृहित 67 एकड़ जमीन पर विश्वधर्मी श्रीराम मानवता भवन बनाया जाएगा। जिसमें सभी धर्मो के लिए भव्य उपासना गृह बनाए जाएंगे।सोमवार को इस फार्मूले पर अयोध्या आंदोलन के केंद्र में रहे रामजन्मभूमि न्यास के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व सांसद राम विलास वेंदाती और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान के साथ-साथ स्वामी अग्निवेश भी हिस्सा लेंगे।