स्मृति ईरानी के स्कूली दस्तावेज जांचने को मंजूरी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री के कार्यालय और दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जीलियम स्कूल को भी स्मृति जुबिन ईरानी का अनुक्रमांक या रेफरेंस नंबर सीबीएसई को देने का निर्देश दिया गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। सूचना आयोग ने सीबीएसई को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूली दस्तावेजों को जांचने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना आयोग (सीईसी) ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें इसे 'निजी जानकारी' बताया गया था।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री के कार्यालय और दिल्ली के होली चाइल्ड ऑक्जीलियम स्कूल को भी स्मृति जुबिन ईरानी का अनुक्रमांक या रेफरेंस नंबर सीबीएसई को देने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, उन्होंने उक्त स्कूल से ही शिक्षा पूरी की है।
सूचना निदेशक श्रीधर आचार्युलु ने अपने आदेश में कहा, 'आयोग प्रासंगिक अभिलेखों की जांच की सुविधा और अपील करने वाले द्वारा चयनित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्देश देता है।'आयोग ने कहा कि एडमिट कार्ड और अंकतालिका में दर्ज निजी सूचनाएं नहीं उपलब्ध करानी हैं। सभी जानकारियां उपलब्ध कराने की समय-सीमा 60 दिन रखी गई है।
पढ़ेंः स्मृति का राहुल पर पलटवार, कहा-'दस साल में अमेठी में क्या किया'