Move to Jagran APP

उप्र में धर्मातरण को लेकर बवाल, कई जख्मी

उत्तर प्रदेश मे सुल्तानपुर जिले के खुटेहना गांव मे रविवार को अल्पसंख्यको के प्रार्थना सभा मे धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया। आयोजको की ग्रामीणो से भिडं़त हो गई। पथराव मे महिलाओ-बच्चो समेत कई लोग चोटिल हो गए। गांव मे भारी पुलिस बल तैनात है।

By Edited By: Updated: Mon, 21 May 2012 02:00 AM (IST)
Hero Image

सुल्तानपुर [जागरण संवाददाता]। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के खुटेहना गांव में रविवार को अल्पसंख्यकों के प्रार्थना सभा में धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया। आयोजकों की ग्रामीणों से भिडं़त हो गई। पथराव में महिलाओं-बच्चों समेत कई लोग चोटिल हो गए। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। लापरवाही सामने आने पर थानाध्यक्ष गोसाईगंज को लाइनहाजिर व एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। खुद को ईसाई पादरी बताने वाले जिले के धम्मौर क्षेत्र के रामप्रकाश अपने भाई राजकुमार के साथ यहां प्रार्थना सभा कराते आ रहे हैं। रविवार को भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इसमें ग्रामीण पहुंचे। धर्मांतरण की सूचना पाकर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंचे व जानकारी मांगने लगे। इसी बात पर विवाद हो गया। लाठी-डंडे चले व पथराव शुरू हो गया। जानकारी पर पुलिस कप्तान अलंकृता सिंह भी मौके पर पहुंचीं। सिंह ने बताया कि 12 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर