आदर्श घोटाले में महाराष्ट्र के मंत्री को क्लीन चिट
मुंबई। आदर्श सोसाइटी घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पाक-साफ करार देने के बाद सीबीआइ ने महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल को भी क्लीन चिट दे दी है। जयंत के भतीजे आदित्य के नाम पर भी इस विवादास्पद सोसाइटी में फ्लैट है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाटगांवकर की अर्जी पर जांच एजेंसी ने मंगलवार
By Edited By: Updated: Tue, 15 Oct 2013 07:32 PM (IST)
मुंबई। आदर्श सोसाइटी घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पाक-साफ करार देने के बाद सीबीआइ ने महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल को भी क्लीन चिट दे दी है। जयंत के भतीजे आदित्य के नाम पर भी इस विवादास्पद सोसाइटी में फ्लैट है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाटगांवकर की अर्जी पर जांच एजेंसी ने मंगलवार को बांबे हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा कि उसे पाटिल के खिलाफ गड़बड़ी के कोई सुबूत नहीं मिले। वाटगांवकर ने आदर्श सोसाइटी में शिंदे और पाटिल के बेनामी फ्लैट होने का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच की मांग की थी। इससे पहले एजेंसी ने शिंदे को क्लीन चिट दे दी थी। उल्लेखनीय है कि पाटिल के वित्त मंत्रित्व काल [1999-2008] में आदर्श सोसाइटी के लिए जमीन आवंटित की गई थी। सीबीआइ ने हलफनामे में यह भी कहा है कि आदर्श सोसाइटी के सभी 103 सदस्यों के बेनामी लेनदेन से जुड़ी जांच जारी है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर