कानून मंत्री को आप की क्लीन चिट
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने सूबे के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को युगांडा की युवतियों से बदसलूकी के मामले में क्लीन चिट दे दी है। यह दीगर बात है कि सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस हर हाल में भारती की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई है। भारती के
By Edited By: Updated: Fri, 24 Jan 2014 07:55 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने सूबे के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को युगांडा की युवतियों से बदसलूकी के मामले में क्लीन चिट दे दी है। यह दीगर बात है कि सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस हर हाल में भारती की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हुई है। भारती के बहाने आप सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। इस पूरे मामले में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है।
पढ़ें: विदेशी युवतियों के मामले में चौतरफा घिरे कानून मंत्री मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। बाहर निकलकर उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य मुलाकात थी। लेकिन समझा जा रहा है कि दो दिन तक धरना देने के बाद उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे केजरीवाल की यह मुलाकात सियासी दृष्टि से भी अहम थी। मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण बताई जा रही है क्योंकि केजरीवाल के बाद उनकी सरकार को समर्थन दे रही कांग्रेस के नेता भी उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में नेताओं ने नजीब जंग से कानून मंत्री को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि कानून के दायरे में जो भी व्यक्ति दोषी होगा, चाहे वह मंत्री ही क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। एक ओर अफ्रीकी युवती पहुंची कोर्ट
मालवीय नगर में कानून मंत्री द्वारा मारे गए छापे के संबंध में युगांडा की एक और युवती ने साकेत कोर्ट में अर्जी दायर की है। उसने सोमनाथ भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। युगांडा की ही एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर