फिर घुसपैठ की कोशिश, जवान शहीद व दो घायल
जम्मू [जागरण ब्यूरो]। पाकिस्तान ने सीमा पर फिर बड़ी हिमाकत की है। जम्मू की अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में मंगलवार सुबह पाकिस्तानी गोलीबारी के बीच आतंकियों के दल ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम बना दिया। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद और दो अन्य घायल भी हो गए। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पाकिस्तान पिछले सात दिनों से लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है।
जम्मू [जागरण ब्यूरो]। पाकिस्तान ने सीमा पर फिर बड़ी हिमाकत की है। जम्मू की अखनूर तहसील के प्लांवाला सेक्टर में मंगलवार सुबह पाकिस्तानी गोलीबारी के बीच आतंकियों के दल ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम बना दिया। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद और दो अन्य घायल भी हो गए। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पाकिस्तान पिछले सात दिनों से लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है।
जम्मू में पिछले छह दिनों के दौरान घुसपैठ की यह दूसरी बड़ी कोशिश है। इससे पूर्व 17 जुलाई को अरनिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब आधा दर्जन आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान सीमा पार से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी गोलीबारी भी की गई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बारिश के बीच भारत की चकला पोस्ट के पास करीब चार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सीमा पर सतर्क जवानों ने आतंकियों को आते देख लिया। इससे पहले कि जवान कोई कार्रवाई करते सीमा पार से पाकिस्तान की बडयाला पोस्ट से पाकिस्तान सेना ने आतंकियों को कवर फायर देते हुए भारी गोलीबारी शुरू कर दी। सेना की तीन नागा रेजीमेंट ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया और आतंकी वापस भाग गए। जम्मू के पीआरओ डिफेंस कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि गोलीबारी में हमारा एक नायक मोंगचन बी निवासी नागालैंड शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हुए हैं। उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी करीब एक घंटे तक जारी रही।