यूपी के सीएम ने दिए पावर प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं राज्य के सभी पावर प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे अगले वर्ष राज्य के लोगों को बिजली की किल्लत से निजात मिल सके। मुख्यमंत्री ने कुछ पावर प्रोजेक्ट का दौरा करने के बाद प्रधान सचिव उर्जा के साथ बैठक कर इन प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
By Edited By: Updated: Thu, 07 Aug 2014 03:22 PM (IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं राज्य के सभी पावर प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे अगले वर्ष राज्य के लोगों को बिजली की किल्लत से निजात मिल सके। मुख्यमंत्री ने कुछ पावर प्रोजेक्ट का दौरा करने के बाद प्रधान सचिव उर्जा के साथ बैठक कर इन प्रोजेक्ट की समीक्षा की।
सूबे के मुखिया ने राज्य में नए बिजली कनेक्शनों को लेकर कैंपेन चलाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि राज्य के गरीब लोगों को सुविधाओं का अभाव न रहे और न ही उन्हें सुविधाएं पाने के लिए किसी तरह की परेशानी उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिजली बिलों का भुगतान कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए होने लगेगा और ग्राहकों को बिजली बिल की जानकारी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। बैठक में उन्होंने सभी आला अधिकारियों को ग्राहकों की समस्याओं को जल्द सुलझाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देहाती इलाकों में बिजली में सुधार को लेकर गंभीर है। पढ़ें: वाराणसी के लिए मेगा प्रोजेक्ट