वाह! कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट अब स्टेशन से बाहर भी मिलेगा
जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जीटीबीएस) की तर्ज पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट की एजेंसियां भी रेलवे स्टेशन के बाहर खोली जाएंगी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस संबंध में पॉलिसी बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। ये एजेंसियां टेंडर के माध्यम से खुलेंगी और संचालक को प्रत्येक टिकट पर कमीश्
By Edited By: Updated: Wed, 06 Aug 2014 11:58 AM (IST)
दीपक बहल, अंबाला। जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जीटीबीएस) की तर्ज पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट की एजेंसियां भी रेलवे स्टेशन के बाहर खोली जाएंगी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस संबंध में पॉलिसी बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है। ये एजेंसियां टेंडर के माध्यम से खुलेंगी और संचालक को प्रत्येक टिकट पर कमीशन मिलेगा। इस संदर्भ में आला अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। इसके बाद यात्रियों को आरक्षण के लिए स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वर्तमान में रेलवे स्टेशनों पर ही कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट बनाया जाता है। रेलवे ने सिर्फ ई-टिकट की सुविधा रेलवे स्टेशन के बाहर दी है, लेकिन रेलवे अब आरक्षण टिकट भी स्टेशनों के बाहर मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। जैसे सामान्य टिकट रेलवे स्टेशनों के बाहर मिल जाते है उसी तर्ज पर आरक्षण टिकट टिकट भी मिलेगा। रेलवे की यह योजना काफी अहम होगी जिसमें मुसाफिरों को जहां राहत मिलगी, वहीं रेलकर्मियों का बोझ कम होगा। आरटीएसए बंद होने के बाद जगी आस रेल मंत्रालय ने देशभर में रेलवे टै्रवल सर्विस एजेंसी (आरटीएसए) बंद कर दी है। ये एजेंसी रेलवे स्टेशन पर जाकर यात्रियों के आरक्षण टिकट बनवाती थी। प्रत्येक टिकट के हिसाब से उसे कमीशन मिलता था। आरटीएसए बंद होने के बाद लोगों की मांग पर रेल मंत्रालय ने इस तरह की पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया। रेलवे बोर्ड के मेंबर ट्रैफिक डीपी पांडे ने माना कि इस तरह की पॉलिसी बनाई जा रही है, जो इसी माह में बन जाएगी। इसके बाद कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट स्टेशन के बाहर से मिलेंगे।