कांग्रेस दिल्ली से शुरू करेगी हार की समीक्षा
लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी हार से पस्त कांग्रेस शनिवार से इसकी समीक्षा करेगी। शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में समिति बनाकर समीक्षा का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में पराजित हुए सभी सातों उम्मीदवार समिति के सामने अपनी राय रखेंगे।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लोकसभा चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी हार से पस्त कांग्रेस शनिवार से इसकी समीक्षा करेगी। शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में समिति बनाकर समीक्षा का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली में पराजित हुए सभी सातों उम्मीदवार समिति के सामने अपनी राय रखेंगे। आने वाले दिनों में एंटनी अन्य राज्यों के अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे। बजट सत्र से पहले ही समिति अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी और उसके बाद पार्टी संगठन व कई राज्यों के नेतृत्व में बदलाव हो सकता है।
एक महीने की चुप्पी के बाद सोनिया ने अब आगे की राह तैयार करने का निर्णय लिया है। शनिवार को अजय माकन, कपिल सिब्बल समेत दिल्ली के सभी सातों उम्मीदवार समिति के सामने प्रस्तुत होकर हार का कारण बताएंगे। उनकी राय जानने के बाद समिति इसकी समीक्षा करेगी कि सभी सातों सीटों पर हार तो हार तीसरे नंबर पर आने का कारण क्या रहा? एंटनी के साथ महासचिव मुकुल वासनिक भी समीक्षा बैठक में मौजूद होंगे।