Move to Jagran APP

बिहार में जंगल राज लौटाने में जुटी कांग्रेस-आरजेडी : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस पर राज्य में दोबारा जंगल राज कायम करने के लिए काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को संकल्प रैली के दौरान कहा कि वह राजद के शासन में बुरी तरह से पटरी से उतरे बिहार को वापस विकास की राह पर लाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन राजद और का

By Edited By: Updated: Sun, 22 Dec 2013 12:24 AM (IST)

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस पर राज्य में दोबारा जंगल राज कायम करने के लिए काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को संकल्प रैली के दौरान कहा कि वह राजद के शासन में बुरी तरह से पटरी से उतरे बिहार को वापस विकास की राह पर लाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन राजद और कांग्रेस एक बार फिर राज्य में जंगलराज कायम करने में लगी है। उनके इस बयान को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह राज्य में जदयू से तालमेल के सपने संजोने में लगी है।

चुनाव में बिहारियों ने नीतीश को नकारा: सुशील कुमार मोदी

नदारद हो जाएगा कांग्रेस-राजद-लोजपा का गठबंधन: नीतीश

जदयू मंत्री की मौजूदगी में वसूली गई सबसे मोटी फिरौती

नीतीश ने रैली में भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त मुद्दों पर समझौता हुआ था। लेकिन भाजपा इसे दरकिनार कर सांप्रदायिक चेहरा सामने ले आई है। उन्होंने लोगों को बिहार के विशेष राज्य के दर्जे के अभियान को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। नीतीश ने कहा कि मुश्किल दौर से निकालकर बिहार को विकास के पथ पर लाया गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे ऐसे बातें कर रहे हैं जैसे आजादी के आंदोलन में जेल गए थे।

लालू के जेल जाने के लिए उन्हें जिम्मेवार ठहराए जाने पर नीतीश ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार है और सीबीआई केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर काम करती है। उन्होंने कहा कि लालू अपनी करनी के कारण जेल गए थे। उनके मुताबिक उनका जेल जाना कोई राजनीतिक घटना नहीं है बल्कि न्यायिक फैसला था। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में सजा हुई थी, पर जेल से बाहर आने के बाद लालू जिस प्रकार से खुद को पेश कर रहे हैं उसे बढ़कर कोई और हो ही नहीं सकता।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर