राज्यसभा में कांग्रेस का पंजाब में खाद्यान्न घोटाले का आरोप
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मंगलवार को दावा किया कि कैग की रिपोर्ट ने खाद्यान्न के घोटाले और उसके वितरण में पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया है
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Tue, 10 May 2016 07:37 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। राज्यसभा में कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि अनाज को लेकर राज्य सरकार और अनाज माफिया के बीच साठगांठ है। इसी के चलते राज्य में खाद्यान्न का घोटाला होता है। इस आरोप के बाद उच्च सदन में ट्रेजरी बेंच और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस हुई।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मंगलवार को दावा किया कि कैग की रिपोर्ट ने खाद्यान्न के घोटाले और उसके वितरण में पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया है। उनके इस आरोप के बाद सत्तारूढ़ शिरोमड़ी अकाली दल और भाजपा के सांसदों ने बाजवा के बयान पर आपत्ति जताई। दोनों पक्षों की बहस के दौरान उप सभापति पीजे कुरियन ने बाजवा से कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि शून्यकाल के दौरान आरोप लगाने की इजाजत नहीं है। इस कांग्रेस सांसदों ने सफाई दी कि वह केवल कैग की रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे। इसी शून्यकाल में सपा के चंद्रपाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में सूखे पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सूखा एक प्राकृतिक आपदा है, लेकिन केंद्र राज्य में एक जलहीन ट्रेन भेजकर कर राजनीतिक ड्रामा कर रहा है। उस ट्रेन को झांसी पर खड़ा किया गया है। यादव ने बताया कि उस ट्रेन की फोटो लेने रहे एक प्रेस फोटोग्राफर को बिजली का झटका लगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूखे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।यह भी पढ़ेंः स्कर्ट पहनने पर स्कूल ने मुस्लिम लड़की को लौटाया