भड़की कांग्रेस ने कहा, भड़काऊ भाषण पर ताली के लिए माफी मांगे मोदी
नई दिल्ली। अपने नेताओं के भड़काऊ भाषण से बैकफुट पर आई भाजपा पर कांग्रेस ने सीडी के जरिए हमला बोला है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के बीच अमित शाह, गिरिराज सिंह, प्रवीण तोगड़िया के भड़काऊ भाषणों की सीडी जारी कर भाजपा की सोच पर सवाल उठाए हैं।
By Edited By: Updated: Wed, 23 Apr 2014 08:37 AM (IST)
नई दिल्ली। अपने नेताओं के भड़काऊ भाषण से बैकफुट पर आई भाजपा पर कांग्रेस ने सीडी के जरिए हमला बोला है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के बीच अमित शाह, गिरिराज सिंह, प्रवीण तोगड़िया के भड़काऊ भाषणों की सीडी जारी कर भाजपा की सोच पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे जहर फैलाने वाली मानसिकता बताते हुए आरोप लगाया कि हार के डर से भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लग गई है। आक्रामक कांग्रेस ने इन नेताओं के बयानों की सीडी जारी कर पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी सहित भाजपा और संघ को सत्ता के मोह में अंधा बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सुनियोजित साजिश के तहत देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने में लगी है। पार्टी ने मोदी की मौजूदगी में शिवसेना विधान परिषद सदस्य रामदास कदम के भाषण को शर्मनाक बताया। सुरजेवाला ने कहा कि हद तो तब हो गई जब मोदी कदम को रोकने के बजाए उनके भाषण पर ताली बजाते देखे गए। सोवार को मुंबई में हुई रैली में कदम ने कहा था, 'अगस्त, 2011 में पुलिस वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व महिला पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले मुसलमानों को छोड़ा नहीं जाएगा।' सुरजेवाला ने संविधान और मर्यादा का हवाला देते हुए मोदी से देश से माफी मांगने व मामले पर स्पष्टीकरण की मांग की है।
साथ ही गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, अमित शाह और रामदास कदम को पार्टी से निकालने की मांग भी की है। उन्होंने भाजपा और संघ परिवार पर देश को धर्म के नाम पर बांटने तथा अखंडता को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए जनता से चुनाव में सबक सिखाने की अपील की है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इन नेताओं के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करने और इनके चुनाव प्रचार पर रोकने लगाने की मांग भी की है। पढ़ें : अमित शाह ने कांग्रेस को धोया