Move to Jagran APP

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में सिर्फ लोगों की आकांक्षाओं को बढ़ाया है, लेकिन उन्हें पूरा करने की कोई ठोस योजना नहीं बताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली न

By Edited By: Updated: Tue, 10 Jun 2014 07:19 AM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में सिर्फ लोगों की आकांक्षाओं को बढ़ाया है, लेकिन उन्हें पूरा करने की कोई ठोस योजना नहीं बताई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया जताते हुए सोमवार को कहा कि इसमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का कोई ठोस तरीका नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई रोकने का दावा तो किया गया है, लेकिन क्या उपाय किए जाएंगे, अभिभाषण में इसका कोई जिक्र नहीं है। युवाओं को रोजगार सृजित करने के बारे में सरकार की चुप्पी संदेह बढ़ाती है।

पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि अभिभाषण में सरकार की कोई नई पहल नहीं दिखाई दी है। इसमें कुछ नई व विशेष बात नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भी कहा कि अभिभाषण में लोगों की उम्मीदें व आकांक्षाएं बढ़ाई गई हैं, उन्हें वास्तविकता में कैसे बदला जाएगा, यही देखना है।

पढ़ें: राष्ट्रपति ने रखा मोदी सरकार का एजेंडा