सांप्रदायिकता के खिलाफ लोकसभा में सरकार को घेरेगी कांग्रेस!
आज लोकसभा में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ बहस होगी। पिछले कुछ दिनों से ऐसा देखने में आया है कि सांप्रदायिक घटनाओं लेकर कांग्रेस हमलावर हुई है और वो इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस मुद्दे पर सबसे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को लोकसभा में घेरा।
नई दिल्ली। आज लोकसभा में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ बहस होगी। पिछले कुछ दिनों से ऐसा देखने में आया है कि सांप्रदायिक घटनाओं लेकर कांग्रेस हमलावर हुई है और वो इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस मुद्दे पर सबसे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को लोकसभा में घेरा। इसके बाद मंगलवार को सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी राज में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ी है। कुछ ऐसे ही आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सूबे का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ रही है।
खबर है कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों ने सांप्रदायिक हिंसा पर चर्चा की मांग की। सूत्रों के मुताबिक सुमित्रा महाजन ने इन नेताओं की मांग मान ली है और आज इस पर चर्चा संभव है।