काला धन रखने वालों के नाम खुले तो शर्मसार होगी कांग्रेस
वित्त मंत्री अरुण जेटली का मानना है कि विदेश में काला धन रखने वालों के नाम उजागर हो गए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा। एक टीवी चैनल से मंगलवार को बात करते हुए जेटली ने कहा कि विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों के नाम शीघ्र सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। जिन खाताधारकों के खिलाफ भारतीय अधिकारी आरोप दायर कर रहे हैं, सरकार उनके नाम अदालत के सामने उजागर कर देगी।
By Murari sharanEdited By: Updated: Wed, 22 Oct 2014 08:27 AM (IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली का मानना है कि विदेश में काला धन रखने वालों के नाम उजागर हो गए तो कांग्रेस को ही शर्मिदा होना पड़ेगा। एक टीवी चैनल से मंगलवार को बात करते हुए जेटली ने कहा कि विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वालों के नाम शीघ्र सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। जिन खाताधारकों के खिलाफ भारतीय अधिकारी आरोप दायर कर रहे हैं, सरकार उनके नाम अदालत के सामने उजागर कर देगी।
भाजपा पर इस मामले में अपनी बात से मुकरने के कांग्रेस के आरोप पर जेटली ने सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि मीडिया की गलत रिपोर्टिग के कारण ही कांग्रेस को आरोप लगाने का मौका मिल गया। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाने के बाद मीडिया ने कहना शुरू कर दिया कि सरकार खाताधारकों के नाम उजागर करना नहीं चाह रही है। जबकि हमारा पक्ष यह था कि कानूनी तौर-तरीकों के मुताबिक ही हम विदेश में काला धन रखने वालों के नाम बताएंगे। जेटली ने कहा कि जर्मनी के साथ दोहरे कराधान से बचाव का समझौता सरकार को सिर्फ मीडिया के सामने नाम सार्वजनिक करने से रोकता है। इसमें अदालत के सामने नाम खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पाकिस्तान को सख्त चेतावनी:
वित्त के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। विशेष भेंट में जेटली ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन जारी रखा तो उसे इसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा। जेटली ने हालांकि यह भी कहा कि भारत बातचीत के लिए तैयार है और पाकिस्तान को इसके लिए उचित माहौल बनाना चाहिए।
मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि जब सारे नाम उजागर हो जाएंगे, तो हमारे लिए यह शर्मिदगी की बात नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस को जरूर शर्मसार होना पड़ जाएगा। -अरुण जेटली, वित्त मंत्री पढ़ें: काला धन वापसी में कांग्रेसी समझौता बाधक