एनसीपी पर कांग्रेस का वार, 6 घंटे में पलट गए पवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के महज छह घंटों के अंदर एनसीपी द्वारा भाजपा को बाहर से समर्थन देने के बयान को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। इस बयान के बाद कांग्रेस ने एनसीपी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 20 Oct 2014 01:50 PM (IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के महज छह घंटों के अंदर एनसीपी द्वारा भाजपा को बाहर से समर्थन देने के बयान को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। इस बयान के बाद कांग्रेस ने एनसीपी को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस एनसीपी मिलकर दोबारा राज्य में सरकार बना सकते थे। लेकिन एनसीपी ने किसी डर के चलते कांग्रेस से गठबंधन तोड़ लिया।
उन्होंने एनसीपी पर गठबंधन तोड़ने का आरोप भी लगाया। दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस को एनसीपी को लेकर संदेह पहले से ही था, जो कि अब सच हो गया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना से पहले ही एनसीपी का भाजपा को समर्थन कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। पढ़ें: सामना में भाजपा पर तंज, तुम जीते, लेकिन हारे हम भी नहीं पढ़ें: महाराष्ट्र में कौन होगा भाजपा का साथी, कल तय करेंगे राजनाथ-नड्डा