संप्रग-3 पर पीएम के बयान का भाजपा ने उड़ाया मखौल, बताया मेडिकल बुलेटिन
भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संप्रग-3 असंभव नहीं वाले बयान का मखौल उड़ाते हुए कहा कि यह कहना बिल्कुल उस मेडिकल बुलेटिन जैसा है, जिसमें डॉक्टर परिजनों को दिलासा देते हुए कहता है कि मरीज की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। लिहाजा, उम्मीद की किरण अभी बरकरार है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
By Edited By: Updated: Sun, 27 Apr 2014 07:55 AM (IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संप्रग-3 असंभव नहीं वाले बयान का मखौल उड़ाते हुए कहा कि यह कहना बिल्कुल उस मेडिकल बुलेटिन जैसा है, जिसमें डॉक्टर परिजनों को दिलासा देते हुए कहता है कि मरीज की हालत गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। लिहाजा, उम्मीद की किरण अभी बरकरार है।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा, 'प्रधानमंत्री का बयान उस मेडिकल बुलेटिन सरीखा है, जिसमें डॉक्टर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उम्मीद न छोड़ने की सलाह देता है। संप्रग की हालत पतली है लेकिन उम्मीद बरकरार है..सिर्फ उम्मीद। मनमोहन सिंह के बयान को सिर्फ इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।' शाहनवाज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के उस बयान का भी मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस तीसरे मोर्चे को साथ लेकर भी केंद्र में सरकार बनाने पर विचार कर सकती है। भाजपा नेता ने कहा, 'यह तिनके के सहारे मोदी से लड़ने की कोशिश करने जैसा है।' पढ़ें : हद में रहें राहुल : मोदी