उपाध्यक्ष बनते ही राहुल को पीएम बनाने की मांग
कांग्रेस उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद राहुल गांधी अब पूरे देश का दौरा करेंगे। दौरे की शुरुआत राजस्थान के आदिवासी अंचल से करने की योजना है। दौरे का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना और पार्टी का जनाधार बढ़ाना है। दौरे के दौरान राहुल गांधी ब्लॉक और जिला अध्यक्ष्
By Edited By: Updated: Tue, 22 Jan 2013 09:47 AM (IST)
नरेंद्र शर्मा, जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद राहुल गांधी अब पूरे देश का दौरा करेंगे। दौरे की शुरुआत राजस्थान के आदिवासी अंचल से करने की योजना है। दौरे का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना और पार्टी का जनाधार बढ़ाना है।
दौरे के दौरान राहुल गांधी ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के साथ जिला मुख्यालयों पर बैठकर संवाद करेंगे। राहुल के कांग्रेस में नंबर दो बनने के साथ ही पार्टी में उन्हें प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर पेश करने की मांग तेज होनी शुरू हो गई है। केरल कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश कहते हैं कि राहुल की पदोन्नति युवाओं के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा। उन्हें लगता है कि राहुल को साल 2014 के आम चुनाव में पीएम प्रत्याशी के तौर पर पेश किया जाना चाहिए। ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, पार्टी नेता अनिल शास्त्री सहित कई नेता भी यही मानते हैं कि लोगों की नजर राहुल गांधी पर टिकी हैं। अपने तय दौरे में राहुल राजस्थान के अलावा जिन-जिन प्रदेशों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां भी जाएंगे। दौरे के समय राहुल के साथ संबंधित प्रदेश के प्रभारी महासचिव, प्रदेश कांग्रेस और अग्रिम संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष होंगे, लेकिन जिन प्रदेशों में कांग्रेस सत्ता में है, वहां के मुख्यमंत्री उनके साथ नहीं रहेंगे।
जयपुर चिंतन शिविर के दौरान हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक और राहुल द्वारा विभिन्न प्रदेशों के वरिष्ठ नेताओं के साथ की गई मुलाकातों में दौरे और संगठन में बदलाव की कार्ययोजना तय की गई। जल्द ही इस कार्ययोजना की घोषणा होगी। कांग्रेस कार्यसमिति के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि कार्यसमिति में बदलाव के बाद अगले महीने से चुनाव वाले राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में जरूरत के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटियों व जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्ष बदलने का काम शुरू होगा। चुनाव की तैयारियों के तहत राहुल ने तय किया कि अब प्रत्येक राज्य में वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बनेगी। वही चुनाव अभियान का संचालन करेगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली में इस तरह की टीमों का गठन जल्द होगा। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर