आप को करारा जवाब देने की तैयारी में जुटी कांग्रेस
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों अपनी सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली इस पार्टी को उसी की रणनीति से मात देने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब घर-घर घूमेंगे और अपने विरोधियों की पोल खोलेंगे।
By Edited By: Updated: Wed, 06 Aug 2014 08:33 AM (IST)
नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों अपनी सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली इस पार्टी को उसी की रणनीति से मात देने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब घर-घर घूमेंगे और अपने विरोधियों की पोल खोलेंगे।
प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन के मद्देनजर उन कार्यकर्ताओं को आगे लाने की कवायद हो रही है जो पार्टी की नीतियों का प्रचार घर-घर घूमकर कर सकें। पार्टी नेताओं की मानें तो लगातार सत्ता में रही पार्टी के नेता चुनाव के वक्त तो जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंकते थे, लेकिन बाद में उनका जनता से वैसा संवाद नहीं रहता था जिसकी जरूरत है। लिहाजा, उन नेताओं को आगे लाया जाएगा जो संगठन की मजबूती के लिए काम करें। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी बहुत पहले ही भंग की जा चुकी है। कहा गया था कि जून तक नई कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है। फिलहाल पार्टी ने मजबूत कार्यकर्ताओं की खोज में सभी 14 जिलों में पर्यवेक्षक लगा रखे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद ही नए सिरे से संगठन का प्रारूप तय किया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन में ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिलाध्यक्षों तक को बदला जाना है। ब्लॉक अध्यक्षों में यह बदलाव ज्यादा होगा। इसकी वजह है कि बहुत सारे ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर धारणा बन चुकी है कि वे केवल पद लेकर बैठे हुए हैं, काम कुछ नहीं कर रहे। ऐसे लोगों को हटाकर जनता से जुड़े लोगों को निचले स्तर पर पार्टी की कमान सौंपी जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि व्यापक तौर पर परिवर्तन किए जाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर घूमेंगे और कांग्रेस की नीतियों के प्रचार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और भाजपा की पोल खोलने का काम भी करेंगे। पढ़ें: विधायकों के टूटने के डर से बेचैन हैं केजरीवाल : कांग्रेस पढ़ें: दिल्ली में सरकार पर जल्द फैसला करे केंद्र : सुप्रीम कोर्ट