Move to Jagran APP

कांग्रेस ने जारी की किताब 'यूटर्न केजरीवाल'

कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए 'यूटर्न केजरीवाल' नामक किताब जारी की।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Mon, 19 Jan 2015 01:14 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए 'यूटर्न केजरीवाल' नामक किताब जारी की।

दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष अजय माकन ने आज केजरीवाल पर 'यूटर्न केजरीवाल' किताब जारी कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तम नगर में रविवार को एक रैली में मतदाताओं को पैसा लेने के लिए उकसाया गया, जो एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

माकन ने कहा कि बच्चे की झूठी कसम खाकर केजरीवाल ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से समर्थन लिया और जनता को बीच 49 दिनों में बीच मझधार में छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सात जून 2013 को एक शपथ पत्र देकर कहा था कि वे लाल बत्ती गाड़ी नहीं लेंगे, अनावश्यक सुरक्षा नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वह सबकुछ लिया।

पढ़ें : केजरीवाल की मंच पर फिसली जुबान, और कुछ ऐसा कह दिया...

पढ़ें : भाजपा के हुए बिन्नी, केजरीवाल पर बोला हमला