Move to Jagran APP

कांग्रेस का आरोप, सज्जन जिंदल की पहल पर हुई मोदी-शरीफ की मुलाकात

मोदी-शरीफ के बीच लाहौर में अचानक मुलाकात पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उद्योगपति सज्जन जिंदल की पहल पर यह मुलाकात हुई है। इसका व्यावसायिक हित है, राष्ट्रहित नहीं।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 26 Dec 2015 05:32 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। मोदी-शरीफ के बीच लाहौर में अचानक मुलाकात पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उद्योगपति सज्जन जिंदल की पहल पर यह मुलाकात हुई है। इसका व्यावसायिक हित है, राष्ट्रहित नहीं। आरोप को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बेबुनियाद तो भाजपा ने बकवास बताया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपने पूर्व सांसद व सज्जन जिंदल के छोटे भाई नवीन जिंदल से ही इस बारे में पूछ ले।

पहले से तय था दौरा

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी का लाहौर दौरा पहले से तय था। पिछले साल सितंबर में काठमांडू में सार्क सम्मेलन के दौरान मोदी और शरीफ की गुप्त बैठक हुई थी। यह बैठक कुछ उद्योगपतियों की पहल पर हुई थी। पहल करने वाले उद्योगपतियों में सज्जन जिंदल प्रमुख रूप से शामिल थे। शर्मा ने कहा कि लाहौर में शरीफ से मोदी की मुलाकात के लिए इसी चैनल का उपयोग किया गया है। इसका उद्देश्य व्यवसायियों को फायदा पहुंचाना है। प्रधानमंत्री मोदी को भारत लौटते ही इसका जवाब देना चाहिए।

काबुल से सीधे लाहौर में उतरे

शर्मा ने कहा कि क्या आईएसआई व पाक फौज ने सरकार को कोई आश्वासन दिया है? प्रधानमंत्री ने दो दिन में दो बार शर्मनाक काम किया। भारत के राष्ट्रगान के दौरान मॉस्को में चल पड़े तो अब काबुल से सीधे लाहौर में उतर गए। वे देशहित से ज्यादा निजी हित को सर्वोपरि रखते हैं।

कांग्रेस आरोप लगाती रहती है

भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस के आरोप के जवाब में कहा कि आनंद शर्मा खुद नवीन जिंदल (सज्जन जिंदल के छोटे भाई) से पूछ लें, पूरी सरकार से व प्रधानमंत्री से जवाब क्यों मांग रहे हैं? कांग्रेस आरोप लगाती रही है, कुछ भी आरोप लगाए।

जिंदल ने लाहौर से किया ट्वीट

सज्जन जिंदल ने ट्वीट कर बताया, 'मैं लाहौर के ऐतिहासिक होटल में हूं। नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने यहां आया हूं।' जिंदल ने अपना फोटो भी जारी किया है।

पढ़े : jab we met-2: इस बार भी जिंदल ने मोदी-शरीफ को मिलवाया