Move to Jagran APP

कांग्रेस की ही बी पार्टी है आप : जेटली

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ही बी पार्टी बताया है। उनका कहना है कि अब तो कांग्रेस की पूरी तरह से आप पार्टी है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि आप से निपटने के लिए उसका क्या प्लान है। जेटली ने कहा कि अब तो कांग्रेस को भी आप को अपनी बी पार्टी बताने से कोई एतराज

By Edited By: Updated: Fri, 20 Dec 2013 08:06 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ही बी पार्टी बताया है। उनका कहना है कि अब तो कांग्रेस की पूरी तरह से आप पार्टी है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा है कि आप से निपटने के लिए उसका क्या प्लान है। जेटली ने कहा कि अब तो कांग्रेस को भी आप को अपनी बी पार्टी बताने से कोई एतराज नहीं है।

इसके साथ ही जेटली ने राहुल गांधी पर लोकपाल बिल को पारित कराने का श्रेय लूटने पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के चलते हुए उन्होंने अब लोकपाल को भुनाने की कोशिश की है। लेकिन ऐसा करते हुए राहुल लोकसभा में दो साल पहले दिए गए अपने उस भाषण को भूल गए जिसमें उन्होंने इसके एकदम उलट बातें कहीं थीं।

पार्टी की ओर से जारी जेटली के लेख में अरुण जेटली ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि चुनावी हार ने उनके अंहकार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। लोकपाल विधेयक में कई साल इसलिए विलंब किया गया कि संप्रग उसके उन प्रावधानों को स्वीकार करने से इंकार करती रही जिसे अब पारित विधेयक में समाहित किया गया है।

लोकपाल को बिना चर्चा ही पास कराने के लिए तैयार भाजपा

भारतीयों के दमन का अधिकार है अनुच्छेद 370: अरुण जेटली

सरकार बनाने के लिए किसी समयसीमा को नहीं मानेगी आप

गौरतलब है कि राहुल ने बुधवार को लोकसभा में लोकपाल विधेयक पारित होने से पहले उस पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए उसकी जोरदार वकालत की और अन्य सभी दलों से उसका समर्थन करने का आग्रह किया था। जेटली ने याद दिलाया कि इससे पहले कांग्रेस ने टीम अन्ना के साथ वार्ता तोड़ दी थी और विधेयक में उनके सुझाए संशोधनों को अस्वीकार करते हुए मध्यरात्रि को सदन को स्थगित कर दिया था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्च सदन की प्रवर समिति की ओर से विधेयक के बारे में सुझाई गई सिफारिशों को भी समाहित करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि बदले हालात के चलते अब वही कांग्रेस और उसके नेता उन सिफारिशों को स्वीकार करके उसका श्रेय खुद को दे रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर