कांग्रेस-DMK के बीच सीट बटवारे को लेकर समझौता, कांग्रेस को मिली 41 सीटें
सीट बटवारे को लेकर हुई बैठक में तय किया गया है कि तमिलनाडु में होने वाला आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नई दिल्ली। कांग्रेस और डीएमके के बीच आगामी तमिलनाडू विधानसभा चुनावों में सीट बटवारे को लेकर हुए अहम बैठक में फैसला किया गया है कि कांग्रस तमिलनाडु में 41 सीटों पर चुनाव लड़गी।
सीट बटवारे को लेकर हुई इस बैठक में कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधी के मुलाकात की। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सीट बटवारे को लेकर हुई बैठक में तय किया गया है कि तमिलनाडु में होने वाला आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस मौके पर आजाद ने ये भी कहा कि करुणानिधी के नेतृत्व में कांग्रेस और डीएमके राज्य में सरकार बनाने में कामयाब होगी।
आपको बता दें कि तमिलनाडु में इसबार सभी 234 विधानसभा सीटों पर 16 मई को मतदान होने हैं।