Move to Jagran APP

ममता के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 25 May 2016 02:40 AM (IST)
Hero Image

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंबर दो बन कर उभरी कांग्रेस ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी। इसके साथ ही रेड रोड पर आयोजित होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह के भारी भरकम खर्च को लेकर भी कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस से जवाब तलब किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में 27 मई को ममता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का कोई मतलब नहीं बनता। अधीर ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए करोड़ों रुपये खर्च होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य आज गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। ऐसे में इस आयोजन का मतलब दिवालियापन की ओर बढ़ना है।

पढ़ें- रूपा गांगुली पर हुए हमले से गुस्साए भाजपाइयों का ममता के खिलाफ प्रदर्शन