Move to Jagran APP

रायपुर में रची गई थी पीएम मोदी पर हमले की साजिश

बेंगलुरु पुलिस ने चर्चस्ट्रीट विस्फोट मामले में रायपुर (छत्तीसगढ़) के नूर चौक निवासी उमेर सिद्दीकी और उसके साथी हैदर अली से लंबी पूछताछ की है। पुलिस को संदेह है कि पटना के गांधी मैदान में जिस किस्म के बम का इस्तेमाल किया गया था वैसा ही बम

By anand rajEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2015 11:20 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (आवेश तिवारी)। बेंगलुरु पुलिस ने चर्चस्ट्रीट विस्फोट मामले में रायपुर (छत्तीसगढ़) के नूर चौक निवासी उमेर सिद्दीकी और उसके साथी हैदर अली से लंबी पूछताछ की है।

पुलिस को संदेह है कि पटना के गांधी मैदान में जिस किस्म के बम का इस्तेमाल किया गया था वैसा ही बम पिछले वर्ष दिसंबर में हुए चर्च स्ट्रीट धमाके में भी इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट कहती है कि न सिर्फ पटना के गांधी मैदान विस्फोट में बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश भी हैदर ने उमेर के कहने पर ही रची थी।

इस बीच एनआईए की चार्जशीट से पता चला है कि बोधगया ब्लास्ट के बाद हैदर अली नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस को बम धमाके से उड़ाने की फिराक में था, लेकिन उमेर द्वारा यह कहने पर कि बोधगया विस्फोट दुनिया भर के बुद्घ समुदाय के लोगों को भयभीत करने के लिए काफी है, इन लोगों ने इरादा बदल दिया।

मोदी पर हमला करने के लिए इन लोगों ने कानपुर, पटना, दिल्ली, अंबिकापुर समेत देश में कई स्थानों पर रेकी की थी। लेकिन साजिश में शामिल रायपुर के ही रहने वाले दाउद खान के डर जाने से उन्हें अपना इरादा बदलना पड़ा। यह भी दिलचस्प था कि पटना के गांधी मैदान और बोधगया विस्फोट में ज्यादातर आरोपियों ने जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया, वो छत्तीसगढ़ से ही हासिल किए गए थे।

साभारः नई दुनिया

पढ़ेंः साध्वी के फिर बिगड़े बोल, बापू को बताया अंग्रेजों का एजेंट

पढ़ेंः छत्तीसगढ़: लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने किया बंद का अह्वान