Move to Jagran APP

धारा 370 पर दोहरी नीति भाजपा को ले डूबेगी: उमर

जम्‍मू कश्‍मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद़देनजर यहां सियासी पारा चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अधिक से अधिक रैलियां कर मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने के प्रयास में हैं। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्‍यक्ष और जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा है

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 23 Nov 2014 04:29 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद़देनजर यहां सियासी पारा चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अधिक से अधिक रैलियां कर मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने के प्रयास में हैं। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में जारी धारा 370 के मुद़दे पर भाजपा की दोहरी नीति उसको ले डूबेगी।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद़दे पर दो नावों में सवार होकर सफर करना चाहती है, जो कि संभव नहीं है। लिहाजा उसका डूबना तय है। इस दौरान उन्होंने भाजपा को मौकापरस्त पार्टी बताया। उन्होंने यह जवाब उस सवाल के जवाब में दिया जिसमें उनसे धारा 370 पर भाजपा के रुख के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि धारा 370 के सवाल पर अब भाजपा बचती दिखाई दे रही है क्योंकि जो वह चाहते हैं वह संभव नहीं है। उन्होंने इसको भाजपा के लिए परेशानी खड़ा करने वाला मुद़दा भी करार दिया।

उमर ने कहा कि धारा 370 का मुद़दा एक राष्ट्रीय मुद़दा है। उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार खुद यह कहते हैं कि यदि धारा 370 से छेड़छाड़ की गई तो वह बंदूक उठाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होने हैं। इनकी शुरुआत 25 नवंबर से होनी है।

यह पूछे जाने पर कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि दिसंबर में होने वाली मतगणना के बाद राज्य में हंग असेंबली देखने को मिलेगी। उनका कहना था कि वह इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह इस संबंध में अभी कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं।

पढ़ें: उमर ने गंदरबल सीट छोड़ बीरवाह से किया नामांकन

उमर अब्दुल्ला के घर के पास बीएसएफ जवान ने की फायरिंग