Move to Jagran APP

मंत्रालय जासूसी कांड: आरोपियों की कस्टडी मांगेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय जासूसी कांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि सभी को अदालत में पेश कर उनकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी, जिससे आगे की पूछताछ की जा

By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Sat, 21 Feb 2015 01:15 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय जासूसी कांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि सभी को अदालत में पेश कर उनकी पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी, जिससे आगे की पूछताछ की जा सके। इस बीच, गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के कार्यालय में लाया गया है।

इधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले के सभी दोषियों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात की सराहना की जानी चाहिए कि जो लंबे समय से चल रहा था, उसका हमने पता कर लिया।

उधर, भाजपा ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को बधाई दी जानी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सूचनाओं को लीक करने वालों को सफलतापूर्वक दबोच लेने के लिए हमें भारत सरकार को बधाई देनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज बेचने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों के पास से आम बजट 2015-16 के लिए वित्त मंत्री के भाषण के कागजात भी बरामद हुए हैं। इसमें नेचुरल गैस ग्रिड से संबंधित योजना भी है। श्रीलंका में गैस निकालने संबंधी संभावनाओं पर तैयार रिपोर्ट की फोटोस्टेट कॉपी भी उनके पास से मिली है।

सूत्रों के अनुसार आरोपियों से डेढ़ सौ से ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें मासिक रिपोर्ट से लेकर देश-विदेश में योजनाओं से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। आरोपियों के पास से नेचुरल गैस ग्रिड शीर्षक से एक दस्तावेज मिला है। इसमें आम बजट के लिए वित्त मंत्री के भाषण के अंश हैं।

नैचुरल गैस व पेट्रोलियम को लेकर योजनाओं का भी जिक्र है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये दस्तावेज किसी बड़ी ऊर्जा कंपनी के कर्मचारी के कहने पर चुराए गए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों आम बजट की छपाई चल रही है। अब तक जितनी छपाई हो चुकी है, वे दस्तावेज लीक हो गए हैं।

आप ने कहा, 'रिलायंस को काली सूची में डाला जाए'दस्तावेज लीक होने के मामले में चार आरोपियों को हिरासत में भेजा

पेट्रोलियम मंत्रालय से खुफिया फाइलें चोरी, पांच गिरफ्तार