हमले की तैयारी में सिमी आतंकी
मध्य प्रदेश में खंडवा की जेल से भागे सिमी के छह आतंकी बड़े हमले की तैयारी में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पूरे देश में सभी राज्यों को अलर्ट किया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार फिलहाल इन आतंकियों के कर्नाटक में कहीं छिपे होने की आशंका है। वे पाकिस्तानी
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। मध्य प्रदेश में खंडवा की जेल से भागे सिमी के छह आतंकी बड़े हमले की तैयारी में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पूरे देश में सभी राज्यों को अलर्ट किया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार फिलहाल इन आतंकियों के कर्नाटक में कहीं छिपे होने की आशंका है। वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में हैं और उसके निर्देश पर देश में बड़े आतंकी हमले की तैयारी में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने खासतौर पर राजस्थान, महाराष्ट्र, कनार्टक और तमिलनाडु को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल एक अक्टूबर को खंडवा जेल से फरार सिमी के छह आतंकियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। फरारी के बाद से वे एक के बाद एक वारदात करते जा रहे हैं। इस साल एक फरवरी को तेलंगाना के करीमनगर में बैंक से 46 लाख रुपये की लूट में इन आतंकियों के शामिल होने के ठोस सबूत मिल चुके हैं। पढ़ेंः आतंकी हमलों से दहला कश्मीर, 11 शहीद