कोयला घोटाला: कोर्ट ने दिया मनमोहन सिंह से पूछताछ का आदेश
कोयला घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ की जा सकती है। विशेष जज ने सीबीआई से कहा कि मैं चाहता हूं कि व तत्कालीन कोयला मंत्री मनमोहन सिंह के बयान दर्ज किए जाएं।
By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Tue, 16 Dec 2014 11:05 AM (IST)
नई दिल्ली। कोयला घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ की जा सकती है। विशेष जज ने सीबीआई से कहा कि मैं चाहता हूं कि व तत्कालीन कोयला मंत्री मनमोहन सिंह के बयान दर्ज किए जाएं।
विशेष कोर्ट ने सीबीआई से मामले में और भी जांच करने का आदेश दिया जिसमें कथित तौर पर पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हैं । कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह मामले में आगे की जांच पर 27 जनवरी को स्थिति रिपोर्ट पेश करे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीबीआइ ने कोयला घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। आरोपी अधिकारियों की सूची में तत्कालीन कोयला सचिव एचसी गुप्ता, राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव एके बसु, खान निदेशक बीबी सिंह, खान विभाग के तत्कालीन प्रशाखा पदाधिकारी सहायक बसंत भट्टाचार्य के नाम शामिल हैं।