Move to Jagran APP

आजम, भागवत व तोगड़िया के खिलाफ रिपोर्ट तलब

भड़काऊ भाषण देने के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। महानगर दंडाधि

By Edited By: Updated: Sun, 31 Aug 2014 07:37 AM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भड़काऊ भाषण देने के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया व समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।

महानगर दंडाधिकारी पुनीत पाहवा की अदालत ने तिलक मार्ग थाना प्रभारी से कहा कि वह अपनी रिपोर्ट 24 सितंबर तक अदालत में दाखिल करें। इस मामले में कामरान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने अर्जी दायर की है। उनका आरोप है कि बीते दिनों भागवत, तोगड़िया व खां ने जानबूझकर भड़काऊ भाषण दिए, ताकि देश की शांति भंग हो सके।

सिद्दीकी ने अपनी अर्जी में कहा है कि 17 अगस्त को भागवत ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र बताया।

वहीं, तोगड़िया ने विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने की बात कही, जबकि खां ने हिंदू राष्ट्र का नक्शा मांगा।

पढ़ें: हिंदू राष्ट्र बन चुका है भारत

पढ़ें: भागवत के बयान पर मचा बवाल