Move to Jagran APP

कोविन बताएगा, आपने कोरोना वैक्सीन लगवाई है या नहीं, प्लेटफार्म ने लांच किया नया एपीआइ

कोविन प्लेटफार्म पर एक नई सुविधा नो योर कस्टमर वैक्सीनेशन स्टेटस शुरू की गई है। माल कार्यालय परिसरों और सार्वजनिक कार्यक्रमों जहां भी आवश्यक हो वहां प्रवेश द्वार पर इसे डिजिटल या फिजिकल फार्म में दिखाया जा सकता है।

By TaniskEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 07:26 PM (IST)
Hero Image
कोविन प्लेटफार्म पर एक नई सुविधा शुरू। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, प्रेट्र। कोविन प्लेटफार्म पर एक नई सुविधा शुरू की गई है। इसके जरिये यह पता चल सकेगा कि किसी ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई है या नहीं। यह सुविधा 'नो योर कस्टमर वैक्सीनेशन स्टेटस' यानी केवाईसी-वीएस के नाम से शुरू की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोविन प्लेटफार्म पर पहले से ही हर व्यक्ति को कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

इस सर्टिफिकेट को साफ्ट कापी के रूप में डिजिटल उपकरणों (मोबाइल, टेबलेट, लैपटाप इत्यादि) और डिजी लाकर में सहेज कर रखा जा सकता है। जहां से जरूरत पड़ने पर इसे साझा भी किया जा सकता है। बयान में कहा गया है कि माल, कार्यालय परिसरों और सार्वजनिक कार्यक्रमों जहां भी आवश्यक हो वहां प्रवेश द्वार पर इसे डिजिटल या फिजिकल फार्म में दिखाया जा सकता है।

मंत्रालय ने कहा कि कुछ मामलों में टीकाकरण सर्टिफिकेट को दिखाने की जरूरत नहीं हो सकती है और सिर्फ यह जानकारी मांगी जा सकती है कि संबंधित व्यक्ति ने टीका लगवाया है या नहीं। कंपनियां या नियोक्ता यह जानना चाहता हो कि उसके यहां काम करने वाले लोगों का टीकाकरण हुआ है या नहीं। रेलवे यात्रियों के टीकाकरण की स्थिति जानना चाहता हो या हवाई जहाज का टिकट बुक कराते समय टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी जाती हो तो ऐसी स्थिति में इस नई सुविधा से लाभ मिलेगा।

कैसे करें इस्तेमाल

इस एपीआइ का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति को इस पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद कोविन से मैसेज आएगा कि उक्त व्यक्ति ने टीका लगवाया है या नहीं। तीन तरह के मैसेज आएंगे-

1- व्यक्ति का टीकाकरण नहीं हुआ है।

2- व्यक्ति का आंशिक टीकाकरण हुआ है।

3- व्यक्ति का पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

यह मैसेज पूरी तरह मान्य होगा है और व्यक्ति इसे जहां भी जरूरी हो वहां दिखा सकता है। बयान में कहा गया है कि यह जानकारी संबंधित की मंजूरी से ही साझा की जाएगी और इसमें गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा गया है।