राहुल के साथ चुनाव प्रचार करेंगे माकपा नेता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों माकपा व कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। आधिकारिक रूप से गठबंधन नहीं होने के बावजूद वाम मोर्चा व कांग्रेस के बीच सीटों का तालमेल हुआ है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों माकपा व कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। आधिकारिक रूप से गठबंधन नहीं होने के बावजूद वाम मोर्चा व कांग्रेस के बीच सीटों का तालमेल हुआ है। दूसरी ओर वाम मोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं के साथ वाम मोर्चा नेता चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।
पढ़ें: बंगाल में लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष सरकार का करेंगे गठन : कांग्रेस
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए दो अप्रैल को आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गंधी पहली चुनावी सभा बर्द्धमान में करेंगे। उनके साथ मंच पर माकपा नेता भी मौजूद रहेंगे। दो अप्रैल को ही दुर्गापुर और कुल्टी में भी राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल की सभा में मंच साझा करने के लिए माकपा राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा को आमंत्रण भेजा गया है। लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहने की वजह से मिश्रा राहुल की सभा में उपस्थित नहीं रहेंगे। मिश्रा ने कहा कि दुर्गापुर में राहुल की सभा में पूर्व माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी उपस्थित रहेंगे। सभा में माकपा उम्मीदवार व पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।