मोहन भागवत के बयान को पीएम के बयान से जोड़कर ना देखें: संघ
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, लोकसभा चुनाव में राजग की जीत का श्रेय जनता को जाता है। इसके लिए किसी व्यक्ति विशेष या दल को श्रेय नहीं दिया जा सकता। उनके इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि शनिवार को दिल्ली में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद
भुवनेश्वर। राजग की जीत पर एक व्यक्ति को जीत का श्रेय देने वाले पीएम के बयान के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष ने नहीं बल्कि जनता ने राजग को जीत दिलाई है। अब इस पर संघ ने इस बात पर सफाई दी है। मोहन भागवत के बयान को पीएम के बयान से जोड़कर ना देखें। गौरतलब है कि इसके पूर्व भागवत ने कहा था कि बीजेपी को एक व्यक्ति ने नहीं, जनता ने जिताया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, लोकसभा चुनाव में राजग की जीत का श्रेय जनता को जाता है। इसके लिए किसी व्यक्ति विशेष या दल को श्रेय नहीं दिया जा सकता। उनके इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि शनिवार को दिल्ली में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग की जीत पर अमित शाह को 'मैन ऑफ द मैच' बताया था।
एक कार्यक्रम में रविवार को ओडिशा पहुंचे संघ प्रमुख ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जनता पूर्व की संप्रग सरकार से ऊब चुकी थी और बदलाव चाहती थी। ये किसी दल अथवा नेता की वजह से नहीं हुआ है। इससे पहले के चुनावों में यही पार्टी और लोग थे, लेकिन ऐसा बदलाव संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस जीत का श्रेय पार्टी को देते हैं तो कुछ 'व्यक्ति विशेष' को सेहरा पहनाते हैं, लेकिन ऐसा तभी संभव हुआ जब देश की जनता ने निर्णय किया। उन्होंने देश की सुरक्षा और विकास पर जोर देते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी जनता पर भी है क्योंकि मतदाता ही मालिक होता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा का मुद्दा भूमि, जल, पर्यावरण और व्यापार सहित कई क्षेत्रों को प्रभावित करता है। इसमें कोई कमी आई तो वायरस की तरह सभी को कमजोर करेगा और ऐसा तब होगा जब कोई दुश्मनों के लिए दरवाजे खोलेगा।