'मेक इन इंडिया' पर सरकार की पहल, अब देशी कागज पर ही छपेंगे नोट
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यहां करेंसी पेपर की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नई प्रोडक्शन लाइन का शुभारंभ किया।
होशंगाबाद । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यहां करेंसी पेपर की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नई प्रोडक्शन लाइन का शुभारंभ किया। इसे मेक इन इंडिया पहल की दिशा में बढ़ाया गया कदम करार देते हुए जेटली ने कहा कि इससे सुनिश्चित होगा कि अब देशी कागज पर ही बड़े मूल्य के नोटों की छपाई होगी। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।
सुबह 11 बजे वित्त मंत्री ने सिक्योरिटी पेपर मिल यानी एसपीएम में न्यू बैंक नोट पेपर लाइन का शुभारंभ किया। इससे अब देशी कागज पर ही बड़े मूल्य के नोटों की छपाई का काम शुरू हो गया है। एक हजार नोटों के कागज की पहली खेप को जेटली ने हरी झंडी दिखाकर छपाई के लिए नाशिक रवाना किया। इसके बाद उन्होंने इटारसी-होशंगाबाद के बीच स्थित पंवारखेड़ा में प्रदेश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब का लोकार्पण किया। छह अरब की लागत से बनने वाले हब के पहले चरण का काम पूरा हुआ है। इससे क्षेत्र में कृषि और व्यवसाय के अवसर बढ़ जाएंगे।
एसपीएम में जेटली ने कहा कि यह स्वदेशी, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम है। अभी तक देश की करेंसी के लिए विदेश से कागज आयात करना पड़ता था। अब देशी कागज पर ही नोट छपेंगे। उन्होंने कहा कि इस यूनिट से सालाना छह हजार टन कागज का उत्पादन होगा। यह ईको फ्रेंडली अत्याधुनिक यूनिट है, जिसमें ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम है। जल्द ही मैसूर में 12 हजार टन की क्षमता वाली दो यूनिटें शुरू की जाएंगी। इससे देशी कागज की कुल क्षमता 18 हजार टन हो जाएगी।
होशंगाबाद को चुनने की वजह