चीनी अधिकारियों ने कहा था दानव : दलाई लामा
नोएड़ा, जागरण संवाददाता। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने बताया कि चीन के कम्युनिस्ट अधिकारियों ने एक बार उन्हें दानव कहा था। इस पर जब उनसे पूछा गया तो उनका जवाब था कि अधिकारी सही कहते हैं। वह दानव हैं और उनके सिर पर सींग भी है। नोएडा के एक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में आए बच्चों को इस वाकये से दलाई लामा न
नोएड़ा, जागरण संवाददाता। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने बताया कि चीन के कम्युनिस्ट अधिकारियों ने एक बार उन्हें दानव कहा था। इस पर जब उनसे पूछा गया तो उनका जवाब था कि अधिकारी सही कहते हैं। वह दानव हैं और उनके सिर पर सींग भी है। नोएडा के एक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में आए बच्चों को इस वाकये से दलाई लामा ने समझाया कि किसी के बुरा बोलने पर क्रोध को काबू कर अपने मन को शांत रख कैसे बुरा बोलने वालों के मन में हलचल मचाई जाई सकती है। दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर के 120 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए धर्मगुरु ने कहा कि हर इंसान को एक-दूसरे के प्रति दया भावना रखनी चाहिए। खुश और शांत रहने का ये सबसे बड़ा मंत्र है।
पढ़ें: चीन की कोशिश है कि तिब्बती दलाई लामा को न सुनें न देखें