कीर्ति और 'आप' के बाद ललित मोदी ने बोला जेटली पर हमला
डीडीसीए विवाद पर अब ललित मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि यह एक खुला रहस्य है कि डीडीसीए को अरुण जेटली निजी संस्था की तरह चलाते रहे हैं।ी
By Test1 Test1Edited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली। कीर्ति आजाद, आम आदमी पार्टी के बाद डीडीसीए विवाद पर अब ललित मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाल में राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पर काबिज होने वाले ललित मोदी ने ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये कहा है कि "यह एक खुला रहस्य है कि डीडीसीए को अरुण जेटली निजी संस्था की तरह चलाते रहे हैं और इसमें नरेंद्र बत्रा ने हमेशा उनका साथ दिया है।"
'आप' बोली, कीर्ति के निलंबन का मतलब भाजपा में भ्रष्टाचार की स्वीकार्यताललित मोदी ने ट्विट करते हुए कहा है कि -"दशकों से उन्होंने इसे व्यवस्थित ढंग से एक कला बना दिया। वर्षों से इसके कोई चुनाव नहीं हुए हैं कोई जिम्मेदारी तय नहीं है। ललित मोदी ने ट्विट करते हुए कहा है कि खेलों पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए नरेंदर बत्रा और जेटली ने हॉकी लीग पर पर अपना कब्जा करने का प्रयास किया।"बेलगाम कीर्ति भाजपा से निलंबित, पार्टी की कड़ी कार्रवाई
इसके अलावा ललित मोदी ने जेटली पर यह भी आरोप लगाया कि - "उन्होंने एक शिकायत डालकर मेरा निष्कासन करवाया और स्वयं जांच समिति के प्रमुख भी बने एवं मुझे पेश होने की अनुमति दिये बिना मुकदमा चलाया।"