Move to Jagran APP

राजीव के हत्यारों को फांसी देना गलत

कोट्टयम। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी पर लटकाना संवैधानिक रूप से गलत होगा। यह चौंकाने वाला बयान किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हें फांसी की सजा सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ के अध्यक्ष रहे जस्टिस केटी थॉमस ने दिया है। करीब 13 साल पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस थॉमस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने नलिनी, मुरुगन, संतन और पेरारीवलन को फांसी की सजा सुनाई थी।

By Edited By: Updated: Sun, 24 Feb 2013 08:03 PM (IST)
Hero Image

कोट्टयम। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी पर लटकाना संवैधानिक रूप से गलत होगा। यह चौंकाने वाला बयान किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हें फांसी की सजा सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ के अध्यक्ष रहे जस्टिस केटी थॉमस ने दिया है। करीब 13 साल पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस थॉमस की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने नलिनी, मुरुगन, संतन और पेरारीवलन को फांसी की सजा सुनाई थी।

जस्टिस थॉमस ने कहा कि सभी दोषी 22 साल जेल में बिता चुके हैं। ऐसे में उन्हें फांसी देना संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन होगा। इस मामले पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए। तीनों के व्यवहार और चरित्र पर भी विचार करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने फैसला सुनाते समय आरोपियों के व्यवहार और चरित्र पर विचार नहीं किया था। कई साल बाद जस्टिस एसबी सिन्हा की पीठ ने इन दोनों अहम तथ्यों की ओर ध्यान दिलाया। थॉमस ने कहा कि दोषियों की सजा को आजीवन कारावास में बदलने पर विचार भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह तीसरी तरह की सजा है। अगर उन्हें कल फांसी दी जाती है तो यह उन्हें एक गुनाह के लिए दो सजा देना होगा।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक महिला फिदायीन ने हत्या कर दी थी। इस मामले में एक अदालत ने 1998 में 26 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो केवल चार लोगों की सजा बरकरार रखी गई। बाद में सोनिया गांधी की अपील पर अप्रैल 2000 में नलिनी की फांसी को आजीवन उम्रकैद में बदल दिया गया था, जबकि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 2011 में बाकी तीन की दया याचिका खारिज कर दी थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर