Move to Jagran APP

रक्षामंत्री तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ करेंगी रोजाना बैठक

सैन्य बलों की जरूरतों और रक्षा तैयारियों पर त्वरित निर्णय के लिए लिया फैसला, सीतारमण रक्षा सचिव के साथ भी करेंगी नियमित बैठक..

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Mon, 11 Sep 2017 10:03 PM (IST)
रक्षामंत्री तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ करेंगी रोजाना बैठक
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सैन्य तैयारियों और सेना के रणनीतिक मामलों को बिना देरी निपटाने के लिए सैन्य प्रमुखों से रोजाना रूबरू होने का अहम फैसला किया है। रक्षामंत्री इसके लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ नियमित बैठक करेंगी। साथ ही रक्षा सचिव के साथ भी उनकी हर दिन बैठक होगी।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार निर्मला सीतारमण ने अपने महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकों के कई दौर में सैन्य बलों की गतिविधियों और जरूरतों से रुबरू होने के बाद यह फैसला किया है। इन बैठकों के दौरान रक्षामंत्री ने अधिकारियों को हथियारों और रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को गति देने का अधिकारियों का साफ निर्देश दिया। ताकि निश्चित समय के अंदर सैन्य बलों की रक्षा जरूरतों को पूरा किया जा सके।

रक्षामंत्री ने इसके मद्देनजर ही रक्षा सौदों को मंजूरी देने वाली रक्षा खरीद समिति (डीएसी) की बैठक हर 15 दिन में बुलाने का भी फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों से इन मसलों पर हुई चर्चा के बाद ही सीतारमण ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ रोजाना सुबह बैठक का सिलसिला शुरू करने का फैसला लिया। ताकि सैन्य चुनौतियों और तैयारियों का निरंतर आकलन किया जा सके। रक्षा मंत्री के तीनों सैन्य प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ रोजाना बैठक का मकसद सैन्य बलों से जुड़े अहम मामलों में त्वरित फैसला लेना भी है। इसके अलावा सैन्य के भूमि से जुड़े विवाद, सैनिकों के कल्याण और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मसले भी रोजाना की बैठक के हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ेंः भारत से टीबी का खात्मा 2025 तक, इस साल देश में सामने आए थे टीबी के 28 लाख मामले