Move to Jagran APP

दिल्‍ली : नौ पूर्व विधायकों के बगैर मैदान में उतरेगी आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने 9 पूर्व विधायकों का टिकट काट दिया है। जिन सीटों से पूर्व विधायकों के टिकट काटे गए हैं उन पर प्रत्याशियों का फैसला होना अभी बाकी है। पार्टी इन सीटों पर हर हाल में मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी उतारना चाहती है। हालांकि, पार्टी ने

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Tue, 09 Dec 2014 09:29 AM (IST)
Hero Image
नई दिल्ली [वी.के. शुक्ला]। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने 9 पूर्व विधायकों का टिकट काट दिया है। जिन सीटों से पूर्व विधायकों के टिकट काटे गए हैं उन पर प्रत्याशियों का फैसला होना अभी बाकी है। पार्टी इन सीटों पर हर हाल में मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी उतारना चाहती है। हालांकि, पार्टी ने 19 पूर्व विधायकों पर फिर से विश्वास जताया है।

इस विधानसभा चुनाव को आप सबसे अहम चुनाव मान रही है। वह इस बात को लेकर उत्साहित है उसका जनाधार लगातार बढ़ रहा है और कैडर वोट पूरी तरह उसके साथ है। पिछले लोकसभा चुनाव के समय नाराज रहे मध्यम वर्ग में फिर से पार्टी को लेकर हो रही चर्चा से भी उसे सफलता मिलने की उम्मीदें दिख रही हैं। दूसरा कारण माना जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है।

केजरीवाल ने भी अपनी रणनीति में बदलाव कर इस बात को आगे बढ़ाया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और दिल्ली में केजरीवाल। आप इस बात की भी तैयारी में है कि इस विधानसभा चुनाव में टक्कर प्रदेश भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच हो। इसी रणनीति के तहत ऑटो पर भाजपा नेता जगदीश मुखी और अरविंद केजरीवाल की तुलना की गई है।

आप का कहना है कि दो सूची में जिन पूर्व विधायकों को टिकट नहीं मिला है उन्हें पार्टी का इशारा समझ लेना चाहिए। इन पूर्व विधायकों में महेंद्र यादव व अखिलेशपति त्रिपाठी अभी भी टिकट की जुगत में हैं, मगर पार्टी के सूत्र कहते हैं कि पार्टी नेतृत्व की नाराजगी के चलते इसकी संभावना न के बराबर है। हालांकि नई दिल्ली सीट से भी अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस सीट से केजरीवाल ही मैदान में उतरेंगे।

फ्लाइओवर को बनाया चुनाव प्रचार का माध्यम

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से राजधानी के प्रमुख फ्लाईओवरों पर बैनर लगाकर चुनाव प्रचार का तीसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके तहत पीक ऑवर (व्यस्त समय) में सभी प्रमुख फ्लाईओवरों पर पार्टी कार्यकर्ता बैनर लेकर खड़े होंगे। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचार का यह तरीका पार्टी के लिए काफी फायदेमंद रहा था।

बैनरों पर बिजली बिल और रिश्वतखोरी को मुद्दा बनाते हुए पार्टी ने कई नारे लिखे हैं। पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने बताया कि पहले दिन तकरीबन 80 जगहों पर कार्यकर्ता बैनर लेकर खड़े रहे। इसमें आइटीओ, आश्रम, नारायणा, पंजाबी बाग, राजा गार्डन फ्लाईओवर प्रमुख हैं।

सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को इस तरह चुनाव प्रचार किया जाएगा। हर बार अलग-अलग मुद्दों पर आधारित स्लोगन लिखे जाएंगे। चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद प्रचार अभियान को और तेज किया जाएगा।

ज्ञात हो कि प्रथम चरण में आप ने होर्डिग लगाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की है, जबकि दूसरे चरण में ऑटो के पीछे पोस्टर (केजरीवाल बनाम जगदीश मुखी) लगाए गए हैं। जबकि तीसरे चरण में बैनर को हथियार बनाया गया है। चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की है लेकिन आप ने प्रचार में सभी दलों को पीछे छोड़ दिया है।

केजरीवाल पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

मटिया महल इलाके में लगाए गए पोस्टरों में आप संयोजक केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप लगाया गया है। आप ने पिछली बार इस सीट से शकील अंजुम को चुनाव लड़ाया था, जबकि इस बार असीम अहमद खान को टिकट दिया है। चर्चा है कि टिकट वितरण से कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है और ये लोग प्रत्याशी बदलने पर सवाल उठा रहे हैं। शकील अंजुम को इस बार भी टिकट मिलने का पूरा भरोसा था और वह पिछले एक साल से इलाके में सक्रिय थे।

पढ़ें : अब सत्ता में लौटे तो ऐसे छोड़कर नहीं जाएंगे : केजरीवाल

पढ़ें : ओछी हरकत कर रहे केजरीवाल : भाजपा