सीएम केजरीवाल ने बुलाई दिल्ली के सभी मंत्रियों, विभागों की बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में आ गए हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मंत्रियों और विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विभाग और दिल्ली सरकार 'पावर प्लांट प्रेजेंटेशन' के जरिए एक एक्शन प्लान पेश करेगी।
By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 19 Feb 2015 03:16 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में आ गए हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के सभी मंत्रियों और विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी विभाग और दिल्ली सरकार 'पावर प्लांट प्रेजेंटेशन' के जरिए एक एक्शन प्लान पेश करेगी।
इससे पहले सूबे के लाखों रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी राहत देते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने तय किया है कि तहबाजारी के लिए तय इलाकों में लग रहीं रेहड़ियों को नहीं हटाया जाएगा। सरकार ने शहरी विकास विभाग को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी वालों ने आप नेताओं से यह शिकायत की थी कि तहबाजारी के लिए तय इलाकों में भी उन्हें रेहड़ी नहीं लगाने दिया जाता।वहीं अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जनता से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के कौशांबी स्थित कार्यालय जनता दरबार भी लगाया। कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अधिकारी ने वहां पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनी।
पढ़ें - नौकरी के लिए केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा
पढ़ें - केजरीवाल को देख राजनीति की ओर आकर्षित हो रहे है आइआइटी के छात्र