मुफ्त पानी पर फैसला आज नहीं, केजरी और जल बोर्ड की बैठक टली
दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी देने पर आज फैसला नहीं होगा। मुफ्त पानी देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ तथा अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक टल गई है।
By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Tue, 17 Feb 2015 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी देने पर आज फैसला नहीं होगा। मुफ्त पानी देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ तथा अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक टल गई है। केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ की आज दोपहर 12 बजे बैठक होने वाली थी।
शहर की पौने दो करोड़ आबादी को मुफ्त पानी उपलब्ध कराने की आम आदमी पार्टी (आप) के एजेंडे पर दिल्ली जल बोर्ड में भी कवायद चल रही है। अधिकारियों को दिल्ली सरकार से निर्देश का भी इंतजार है। अभी यह तय होना है कि योजना को किस तरह लागू किया जाए।पढ़ें - केजरीवाल को देख राजनीति की ओर आकर्षित हो रहे है आइआइटी के छात्र केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को भी निर्देश दिया कि वह हर परिवार को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी देने का प्रस्ताव तैयार करे। साथ ही बिजली की कीमतों में 50 फीसदी कटौती और मुफ्त पानी मुहैया कराना ‘आप’ के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल था।
केजरीवाल अपने वादों को पूरा करने के प्रयास में लगे हुए हैं, वहीं उनके खिलाफ प्रदर्शनों का दौर भी जारी है। ई-रिक्शा चालक केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर के सामने हंगामा कर रहे थे। केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की और उनको भरोसा दिलाया कि जल्द ही वो ई-रिक्शा चलाने के लिए काम करेंगे। इसके अलावा दिल्ली सचिवालय के बाहर क्रातिकारी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल पत्राचार पाठ्यक्रम छात्रों ने पाठ्क्रम को नियमित कर क्लास लगाने की मांग की।